दिल्ली: छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जबर्दस्त भीड़ नजर आ रही है. छठ यात्रियों के लिए अलग से बडा पांडाल लगाया गया है, उसमें एक्स्ट्रा टॉयलेट और टीवी स्क्रीन लगाई गई है. ट्रेनों की सूची और किराया भी लगाया गया है.

Advertisement
छठ पूजा को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें छठ पूजा को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जबर्दस्त भीड़ नजर आ रही है. छठ यात्रियों के लिए अलग से बडा पांडाल लगाया गया है, उसमें एक्स्ट्रा टॉयलेट और टीवी स्क्रीन लगाई गई है. ट्रेनों की सूची और किराया भी लगाया गया है.

रेलवे की तैयारियों को लेकर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने कहा कि छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए 90 पेयर ट्रेनें एनाउंस हो चुकी हैं. 35 ट्रेनों में तकरीबन 70 एक्स्ट्रा कोचेज लगाए हैं. उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर 30 फीसदी तक यात्रियों में बढ़ोतरी हो जाती है. सुरक्षा के लिए 200 जीआरपी के जवान अतिरिक्त तैनात किए गए हैं.

Advertisement

वहीं छठ पूजा के मद्देनजर दिल्ली में घाटों में तैयारियां जोरों पर है. छठ पूजा समिति के लोग तेजी से काम में जुटे हैं. आईटीओ घाट में हर साल लाखों की भीड़ जुटती है. कई हजार लोग तो रात को यहां रुकते भी हैं. हालांकि अभी भी घाट के किनारे गंदगी बनी हुई है और लोग बड़ी-बड़ी मूर्तियां विसर्जन के लिए ला रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement