बीजेपी नेता ओपी शर्मा का तंज-केजरीवाल चाहें तो ट्रम्प को भी हटा दें

ओपी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल मंगू सिंह को हटाने की बात करते है, वे चाहें तो ट्रम्प को भी हटा सकते हैं, मंगू सिंह क्या चीज़ है.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शुभम गुप्ता

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

दिल्ली भाजपा के नेता और विधायक ओपी शर्मा ने दिल्ली मेट्रो में किराए के बढ़ने को लेकर ज़बरदस्त हमला बोला है. ओपी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल मंगू सिंह को हटाने की बात करते है, वे चाहें तो ट्रम्प को भी हटा सकते हैं, मंगू सिंह क्या चीज़ है.

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो का किराया 10 अक्‍टूबर से बढ़ने जा रहा है, ऐसे में दिल्ली सरकार और डीएमआरसी के बीच विवाद चल रहा है.  

Advertisement

मीटिंग में क्यों चुप रही दिल्ली सरकार!

ओपी शर्मा ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो के विषय में फ़ेयर फ़िक्सेशन कमिटी की मीटिंग मई 2017 में हुई. दिल्ली मेट्रो की अगर बात की जाए तो 50% का शेयर दिल्ली सरकार का है. इस फ़ेयर फ़िक्सेशन कमिटी में दिल्ली सरकार के 5 प्रतिनिधि होते हैं. उन सभी प्रतिनिधियों ने मेट्रो के किराए बढ़ाने को लेकर साइन किया. अब मुझे समझ नहीं आता कि क्या केजरीवाल जी चार महीने कुम्भकरण की नींद सोते रहे. आज वह अनाप- शनाप बातें कर रहें है, जब फ़ेयर फ़िक्सेशन कमिटी में किराया बढ़ाया गया तो इनके किसी भी प्रतिनिधि ने किसी भी प्रकार का ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं कराया. दिल्ली के लोगों को धोखा देना केजरीवाल की आदत है.'

वर्ल्ड क्लास मेट्रो को बदनाम करना बंद करें केजरीवाल

ओपी शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ज़बरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि वर्ल्ड क्लास दिल्ली मेट्रो की छवि को ख़राब करना और उसको विवादों में डालना बहुत ग़लत काम है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्हें बैठ कर बात करनी चाहिए और जो जनहित में हो उसे लागू करना चाहिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement