KCR की बेटी के कविता का दिल्ली में महिला आरक्षण बिल की मांग को लेकर धरना, BJP ने उठाए ये सवाल

कविता ने कहा था कि भूख हड़ताल उनके एनजीओ भारत जागृति द्वारा आयोजित की जा रही है, इसमें शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि लगभग 500-600 सदस्य भूख हड़ताल पर बैठेंगे, लेकिन ये संख्या ज्यादा हो सकती है. कविता के मुताबिक, 6,000 से अधिक लोगों और 18 राजनीतिक दलों ने धरने में शामिल होने के लिए हामी भरी है.

Advertisement
धरने के दौरान जंतर मंतर पर सीपीएम नेता सीताराम येचुरी धरने के दौरान जंतर मंतर पर सीपीएम नेता सीताराम येचुरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता शुक्रवार को संसद और विधानसभाओं में महिला आरक्षण की मांग को लेकर धरने पर बैठीं. इस धरने को महिला आरक्षण के बहाने मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बीआरएस की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. के कविता द्वारा महिलाओं के लिए उठाई जा रही मांग को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा ने मुद्दे से ध्यान भटकाने वाला कदम करार दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल के लिए के कविता का विरोध सिर्फ ईडी से उन्हें मिले समन से ध्यान भटकाने की चाल है. तेलंगाना में महिलाओं के खिलाफ बहुत अत्याचार और अपराध हो रहे हैं लेकिन कविता ने कभी इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोला.

सीताराम येचुरी पहुंचे
कविता ने पहले कहा था कि भूख हड़ताल उनके एनजीओ भारत जागृति द्वारा आयोजित की जा रही है, इसमें शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है. अब तक आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, माकपा और शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट सहित 10 से अधिक दलों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. इसी सिलसिले में सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी को जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों से बात करते देखा गया.

संसद के बाहर समर्थन जुटाएंगे
येचुरी ने कहा, हम सरकार से महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की अपील करते हैं. हम संसद के बाहर समर्थन जुटाएंगे. उन्होंने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब तक संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं हो जाता, हम समर्थन करते रहेंगे. विधेयक को पारित करने की मांग करते हुए येचुरी ने कहा, यह राज्यसभा में तब पारित हुआ था जब मैं सांसद था, इस विधेयक को पारित करने की जरूरत है.

Advertisement

ईडी की जांच का सामना कर रही कविता
मालूम हो कि दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी की जांच का सामना कर रही कविता ने पहले मीडिया से कहा कि बिल 2010 से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है और मोदी सरकार के पास 2024 से पहले इसे संसद में पारित कराने का ऐतिहासिक अवसर है. उन्होंने कहा, लगभग 500-600 सदस्य भूख हड़ताल पर बैठेंगे, लेकिन ये संख्या ज्यादा हो सकती है. कविता के मुताबिक, 6,000 से अधिक लोगों और 18 राजनीतिक दलों ने धरने में शामिल होने के लिए हामी भरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement