CM हाउस में कैमरे खराब नहीं, मारपीट के समय बंद किए गए: कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में क्राइम सीन का मामला है तो पुलिस को तो जाना ही पड़ा.

Advertisement
कपिल मिश्रा (फाइल फोटो) कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

शुभम गुप्ता / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव के साथ मारपीट के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पहुंची. पुलिस की तफ़्तीश में सामने आया कि मुख्यमंत्री आवास के 21 में से सात कैमरे काम नहीं कर रहे थे. वहीं कैमरे 40 मिनट की देरी से चल रहें थे.

इसको लेकर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में क्राइम सीन का मामला है तो पुलिस को तो जाना ही पड़ा. कपिल ने कहा कि जांच में सामने आया है कि सीसीटीवी कैमरों की टाइमिंग को पीछे किया गया. इसी बात से अपराध साबित होता है. इसी सीसीटीवी के ऊपर संजय सिंह और आशुतोष ने बेगुनाही साबित करने की कोशिश की थी, लेकिन जो बंद कैमरे थे, ये ख़राब नहीं थे. क्राइम करने की वजह से इन कैमरों को बंद किया गया, यही सबसे बड़ा सबूत है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल का व्यवहार अर्बन नक्सली जैसा

दूसरी ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, मेरा यह मानना है कि साजिश करने में इस धरती पर केजरीवाल का कोई सानी नहीं है. अरविंद केजरीवाल अपने कर्मों से लगातार दिल्ली को पीछे धकेल रहे हैं. वह जो व्यवहार कर रहे हैं, उसको हम अर्बन नक्सली की भूमिका से देखते हैं. मनोज तिवारी का कहना है कि कानून अपना काम करे चाहे व्यक्ति कितना ही बड़ा क्यों ना हो.  

वहीं दिल्ली बीजेपी नेता कुलदीप चहल का कहना है कि दिल्ली में इस वक़्त अराजकता वाली सरकार है. मुख्यमंत्री के घर पर हाथापायी हुई है, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. ये लोग बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं. मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि आख़िर बीजेपी के ख़िलाफ़ क्यों प्रदर्शन हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement