दिल्ली में अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़, 31 किलो अफीम बरामद

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 31 किलो अफीम को बरामद किया और तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मणिपुर से दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में अफीम की सप्लाई करते थे. अब पुलिस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूछताछ कर रही है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 31 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली अफीम जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अजय उर्फ हनुमान (45), कैलाश (27), अंडा राम (38) और विनोद यादव (38) के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने 31 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन की शुरुआत की. सूचना के मुताबिक अजय और कैलाश ड्रग्स की एक खेप दिल्ली के सराय काले खां बस स्टॉप पर डिलीवर करने वाले थे. इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह किलोग्राम अफीम बरामद की.

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने एक अन्य खेप के बारे में जानकारी दी, जो गुवाहाटी से ट्रांजिट में थी. 2 जनवरी को गुवाहाटी पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने अंडा राम को बेलटोला इलाके से गिरफ्तार किया और उसके पास से 8.15 किलोग्राम अफीम जब्त की.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विनोद यादव, जो एक ट्रक ड्राइवर है, इस गिरोह का मुख्य सदस्य है और एक बड़ी खेप की डिलीवरी के लिए उसे जिम्मेदारी मिली थी. 10 जनवरी को पुलिस ने विनोद यादव को कालिंदी कुंज के पास से गिरफ्तार किया. उसके ट्रक की तलाशी लेने पर 16.6 किलोग्राम अफीम बरामद की गई.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह मणिपुर से दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में अफीम की सप्लाई करता था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने और पूरे नेटवर्क को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन जारी रहेगा.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement