मेट्रो रूट के आसपास पतंग उड़ाने वाले रहें सावधान! पतंगबाजी को लेकर DMRC ने किया अलर्ट

DMRC ने आम जनता से एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के आस-पास पतंग नहीं उड़ाने की अपील की है. इसके साथ ही आम जनता को अपनी सुरक्षा के लिए आवासीय क्षेत्रों से गुजरने वाली एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के आसपास पतंग उड़ाने से परहेज करने की सलाह दी है.

Advertisement
Delhi Metro Delhi Metro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाकों में पतंगबाजी काफी बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली मेट्रो ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 15 अगस्त के आस-पास काफी पतंगबाजी की जाती है, इसलिए पतंग की डोर बिजली के तारों में उलझने या चलती ट्रेन के पेंट्रग्राफ यूनिट में फंसने की आशंका है. इससे पतंग के मांझे से मेट्रो सेवाएं बाधित हो सकती हैं. वहीं, मांझा पतंग उड़ाने वालों के लिए भी जानलेवा साबित हो  सकता है. 

Advertisement

डेडिकेटेड टीम करेगी निगरानी 
DMRC की तरफ से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इन दिनों सामान्य तौर पर डेडिकेटेड टीमों की तरफ से निगरानी की जाती है. इन टीमों की जिम्मेदारी ऐसी जगहों पर निगरानी बनाए रखना है. इसके अलावा ट्रेन ऑपरेटर, स्टेशन कर्मचारियों को इन दिनों सतर्क रहने की अपील की गई है और मेट्रो के आसपास पतंग की डोर को तुरंत हटाने की अपील की गई है. 

मेट्रो लाइनों के आस-पास पतंग न उड़ाने की सलाह
हालांकि, डीएमआरसी ने आम जनता को अपनी सुरक्षा के लिए आवासीय क्षेत्रों से गुजरने वाली एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के आस-पास पतंग उड़ाने से परहेज करने की सलाह और अपील की है, क्योंकि 25000 वोल्टेज ओएचई के साथ कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क घातक साबित हो सकता है. ओएचई ट्रिपिंग या मेट्रो ट्रेन/पेंटोग्राफ को क्षति, जिसके परिणामस्वरूप सेवा में बाधा उत्पन्न होती है. सभी मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा और निर्बाध मेट्रो सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए, डीएमआरसी जनता को मेट्रो लाइनों से दूर खुली जगहों पर पतंग उड़ाने का आनंद लेने की सलाह भी देती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement