दिल्ली में लुटेरों ने कबाड़े वाले का गला घोंटा, फिर 3200 रुपये लूटकर हुए फरार

वायरल सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को पीड़ित पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जो एक छोटा स्क्रैप व्यापारी दिख रहा है. लुटेरों में से एक ने अचानक पीड़ित पर पीछे से हमला कर दिया और अपने हाथों से उसका गला दबा दिया. कुछ देर बाद पीड़ित के संभलने पर आरोपी मौके से भाग गया.

Advertisement
दिल्ली के फतेह नगर का है मामला दिल्ली के फतेह नगर का है मामला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फतेह नगर इलाके से लूट का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोमवार को हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बता दें कि मंगलवार देर शाम हरि नगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों के सामने एक घटना आई. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, पीड़ित का गला दबाकर डकैती से संबंधित घटना 16 अक्टूबर 2023 की शाम को गुरुद्वारा, फतेह नगर के पास हुई. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?

वायरल सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को पीड़ित पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जो एक छोटा स्क्रैप व्यापारी दिख रहा है. लुटेरों में से एक ने अचानक पीड़ित पर पीछे से हमला कर दिया और अपने हाथों से उसका गला दबा दिया. कुछ देर बाद पीड़ित के संभलने पर आरोपी मौके से भाग गया.

हमलावरों को पकड़ने की कोशिश में पुलिस

वीडियो की जांच करने के बाद, स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की पहचान बनवारी लाल के बेटे संजय (32) के रूप में की. पुलिस ने कहा कि उन्होंने उसका बयान दर्ज कर लिया है और आईपीसी की धारा 392/34 (डकैती) के तहत FIR दर्ज की है. पीड़ित के बयान के अनुसार उससे 3,200 रुपये लूटे गए. पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement