दिल्ली में भी आग से हादसा, बेबी केयर सेंटर में आग से झुलसकर 7 नवजात की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां एक शिशु देखभाल केंद्र (Baby Care Centre) में भीषण आग लगने से 7 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है. 12 बच्चों को कल देर रात रेस्क्यू कराया गया था उसमें से अस्पताल मे इलाज के दौरान 7 बच्चों की मौत हुई है.

Advertisement
नवजात को रेसक्यू कराते हुए बचावकर्मी नवजात को रेसक्यू कराते हुए बचावकर्मी

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां एक शिशु देखभाल केंद्र (Baby Care Centre) में भीषण आग लगने से 7 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है. 12 बच्चों को कल देर रात रेस्क्यू कराया गया था उसमें से अस्पताल मे इलाज के दौरान 7 बच्चों की मौत हुई है. 5 बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती है एक बच्चा वेंटीलेटर पर रखा हुआ है.  

Advertisement

दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि उसे रात 11.32 बजे विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना मिली थी. नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

यह भी पढ़ें: राजकोट: छुट्टी वाला दिन, 99 रुपये वाली स्कीम, Exit का एक ही रास्ता... TRP गेमिंग जोन में आग से 27 मौतों की दर्दनाक कहानी!

अधिकारियों ने बताया कि इमारत से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया. यह घटना उस दिन हुई है जब गुजरात के राजकोट शहर में एक भीड़भाड़ वाले गेमिंग जोन में भीषण आग लगने और इमारत ढह जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकांश बच्चे शामिल थे.

सीएम केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में आग लगने पर डीसीपी शाहदरा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अस्पताल के मालिक नवीन किची, जो भरोन एन्क्लेव, पश्चिम विहार में रहते हैं उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मुंडका में फैक्ट्री में लगी आग, रोबोट की मदद से आग पर पाया काबू

120 गज की बिल्डिंग में बना था बेबी केयर सेंटर
दिल्ली फायर विभाग के मुताबिक, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना था. फर्स्ट फ्लोर से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था जिसमें से 7 बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया 5 अभी भर्ती हैं. एक बच्चा जो  ICU में था उसने आज सुबह दम तोड़ दिया.आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

सेंटर के अंदर पड़े थे ऑक्सीजन सिलेंडर

बेबी केयर सेंटर के बगल  में एक बिल्डिंग थी उस पर भी आग की लपटें गई थी लेकिन गनीमत ये रही कि वहां कोई जनहानि नहीं हुई. बेबी केयर सेंटर के अंदर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हुए हैं.

कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर आग में फटे भी थे जो मौके पर दिखाई दे रहा है.  दमकल के 16 वाहन रात को मौके पर पहुंचे और करीब 50 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement