होटल में चेक-इन, आपसी झगड़ा और गर्लफ्रेंड की हत्या... अफेयर के शक में बॉयफ्रेंड ने घोंट दिया गला

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या की जानकारी मिली है, जिसमें किसी कपड़े की डोरी (ड्रॉस्ट्रिंग) के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि शाम करीब 6 बजे दोनों ने होटल के कमरे में पिज्जा और लस्सी मंगवाई थी, जो होटल स्टाफ ने सर्व की थी.

Advertisement
दिल्ली के होटल में मर्डर. (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली के होटल में मर्डर. (सांकेतिक तस्वीर)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

दिल्ली के पहाड़गंज स्थित अराकशन रोड पर एक होटल में ठहरे एक कपल के बीच हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. 8 जून 2025 को सुबह करीब 9:47 बजे नबी करीम थाने को PCR कॉल के जरिए सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में एक युवती मृत पाई गई है, जबकि उसका पुरुष साथी लापता है.

बाथरूम में मिला युवती का शव

Advertisement

पुलिस के अनुसार, युवक और युवती ने 7 जून की शाम 4:15 बजे होटल में चेक-इन किया था. होटल स्टाफ ने बताया कि अगले दिन सुबह युवक अकेला होटल से बाहर निकल गया और इसके बाद जब स्टाफ ने कमरे की जांच की तो युवती का शव बाथरूम में पड़ा मिला.

मृतका की पहचान 29 वर्षीय सारिका के रूप में हुई है, जबकि आरोपी युवक 31 वर्षीय सचिन है. दोनों ने होटल में चेक-इन करते समय अपनी पहचान के दस्तावेज जमा किए थे. पुलिस टीम और फॉरेंसिक क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. 

रूम में मंगवाया था पिज्जा और लस्सी
 
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या की जानकारी मिली है, जिसमें किसी कपड़े की डोरी (ड्रॉस्ट्रिंग) के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि शाम करीब 6 बजे दोनों ने होटल के कमरे में पिज्जा और लस्सी मंगवाई थी, जो होटल स्टाफ ने सर्व की थी.

Advertisement

शक बना हत्या की वजह?

घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह युवती के साथ रिलेशनशिप में था लेकिन उसे शक था कि सारिका का किसी और से भी संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर पहले उसने सारिका की पिटाई की और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement