Delhi Winters: दिल्ली में कड़ाके की ठंड की शुरुआत! लोधी रोड पर सबसे कम दर्ज किया गया तापमान

देश की राजधानी नई दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. आज, शनिवार को लोगों को खुद को ठंड से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा. आइए जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कितना दर्ज किया गया तापमान.

Advertisement
Delhi Weather Update (Pic Credit: PTI, Representational Image) Delhi Weather Update (Pic Credit: PTI, Representational Image)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिन पर दिन ठंड बढ़ती जा रही है. आज यानी 16 नवंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ. इसी के साथ, दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा भी देखने को मिला. दिल्ली में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए अलाव का  सहारा ले रहे हैं. नई दिल्ली में आज सुबह साढ़ पांच बजे के करीब न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया.

Advertisement

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के पालम इलाके में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं. दिल्ली रिज इलाके में न्यूनतम तापमान 8.6, लोधी रोड पर तापमान 5.2, सफदरजंग में तापमान 5.5 और आयनगर में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री दर्ज किया गया. 

दिल्ली में रविवार को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधकितम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, दिल्ली में रविवार को हल्के कोहरे का पूर्वानुमान है. 18 दिसंबर यानी सोमवार से दिल्ली में कोहासा भी देखने को मिलेगा. वहीं, आनेवाले दिनों में नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच सकता है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट  

दिल्ली में क्या है वायु गुणवत्ता सूचकांक
दिल्ली में हवा की क्वालिटी अब भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है. शनिवार को दिल्ली के आईटीआई जहांगीरपुरी में सुबह 11 बजे के करीब AQI 494 दर्ज किया जाएगा. वहीं, नरेला इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 427 दर्ज किया गया. पंजाबी बाग में 412, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 दर्ज किया गया.  

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

उत्तर भारत के मौसम का हाल
अगर तापमान की बात करें तो भारत के उत्तरी हिस्सी में अगले तीन से चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement