दिल्ली का पुराने लोहे का पुल एक महीने के लिए बंद होगा. यमुना पर बना ये पुल पुरानी दिल्ली के कारोबारी इलाके को पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों से जोड़ता है. इस दौरान अंग्रेजों के ज़माने के बने इस पुल की मरम्मत की जाएगी. कुछ दिनों पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस पुल का दौरा किया था और कई कमियां पाई थीं.
पुल के एक महीने के लिए बंद होने से रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों के बीच चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह रास्ता पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक, सदर बाजार जैसे व्यापारिक केंद्रों को पूर्वी दिल्ली के आवासीय और अन्य कमर्शियल क्षेत्रों से जोड़ता है.
हालांकि, इस ऐतिहासिक संरचना की सुरक्षा और लंबे समय तक यह पुल टिका रहे इसके लिए मरम्मत जरूरी है. पुल बंद होने से महत्वपूर्ण परिवहन और यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
उपराज्यपाल के निरीक्षण में रणनीतिक ढांचे में कई कमियां सामने आई थीं. इसके बाद सुरक्षा उपायों को बनाए रखने और पुल पर रोजाना आने वाले असंख्य यात्रियों की सुविधा के लिए इसकी मजबूती को बनाए रखने के लिए मरम्मत की बात कही गई.
कुमार कुणाल