दिल्ली में MCD चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में पहली बार ऐसा हो रहा है जब चुनावी ड्यूटी में सबसे ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती होगी. बता दें कि इन चुनावों के लिए दिल्ली पुलिस जवानों के अलावा 8000 अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात होंगे. इसके अलावा सिविल डिफेंस और अन्य संस्थाएं भी सुरक्षा की ड्यूटी पर रहेंगी.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ये सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा जवानों की तैनाती पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, बाहरी दिल्ली में होगी.
चुनाव जीतने की हर कोशिश में केजरीवाल
इन चुनावों के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने 15 सालों से MCD में काबिज BJP पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने पूछा कि 15 साल से नगर निगम में BJP का राज है. आजतक इन्होंने कोई एक काम अच्छा किया? उन्होंने पूछा कि फ्री बिजली किसे मिलती है? ये लोग फ्री रेवड़ी कह रहे हैं. ये दिल्ली में फ्री बिजली बंद करना चाहते हैं. लेकिन फ्री बिजली मिलती रहेगी. सीएम ने कहा कि गलती से BJP को मत लाना वरना, 5 साल नरक बना देंगे. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मुझे 200 सीट मंजूर नहीं है. 230 सीट चाहिए. आपने मुझे 70 में से 67 सीट दी थी. मुझे वही टेस्ट आ गया है.
AAP पर हमलावर है BJP
केजरीवाल के अलावा BJP भी इन चुनावों को जीतकर MCD में बनी रहना चाहती है. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी पर बीजेपी की तरफ से लगातार वीडियो हमले किए जा रहे हैं. कभी स्टिंग के जरिए भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं तो कभी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आप विधायक गुलाब सिंह यादव का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया. उस वीडियो में भीड़ गुलाब सिंह की जमकर पिटाई कर रही है. उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने एमसीडी चुनाव में टिकट बेचने का काम किया है. भाजपा इसे दिखाकर MCD चुनावों में अपने आप को श्रेष्ठ बताने में जुटी है.
4 दिसंबर को होनी है वोटिंग
गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. इस बार चुनावों में 250 वार्ड हैं, क्योंकि अब तीनों नगर निगम एक हो गईं हैं. 2012 में नगर निगम को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था और कुल 272 वार्ड बनाए गए थे. लेकिन मोदी सरकार ने फिर से तीनों को एक कर दिया है.
जितेंद्र बहादुर सिंह