दिल्ली के गाजीपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, रोडरेज या पुरानी रंजिश? जांच में जुटी पुलिस

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मामूली विवाद में 28 वर्षीय युवक की जान चली गई. देर रात हुए इस झगड़े में युवक को चाकू मार दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह आपसी रंजिश है, वहीं मृतक के परिवार का आरोप है कि यह मामला रोड रेज से जुड़ा है, जो बाइक और कार के मामूली टच के बाद झगड़े में तब्दील हो गया.

Advertisement
दिल्ली के गाजीपुर में युवक की हत्या. (Photo: Representational) दिल्ली के गाजीपुर में युवक की हत्या. (Photo: Representational)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मामूली बात पर हुए झगड़े के बाद 28 साल के युवक की चाकू से हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर 3 आरोपियों को महज चार घंटे में गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पुराना झगड़ा है, जबकि परिवार का कहना है कि कार से बाइक टच हो जाने के बाद झगड़ा हुआ और आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात तकरीबन 10:30 बजे पुलिस को एलबीएस हॉस्पिटल से जानकारी मिली कि एक अनजान युवक को लाया गया है, जिसकी चाकू लगने से मौत हो गई है. पीड़ित की पहचान विकास के रूप में हुई. मृतक विकास वलेचा फरीदाबाद का रहने वाला था और फिलहाल नोएडा की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस का कहना है कि मारपीट के वक्त विकास के साथ उसका सहकर्मी सुमित शर्मा भी मौजूद था.

मारपीट में उसके पैर में चोट लगी और पैर फ्रैक्चर हो गया. विकास, सुमित और अपने अन्य दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने निकला था. ये लोग अपनी तीन गाड़ियों से गाजीपुर पेपर मार्केट की तरफ गए, तभी विकास की नजर सलमान पर और सलमान की नजर विकास पर पड़ी, इनके बीच पुराना झगड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: काला लिबास, चेहरे पर नकाब और लाशें ढोने का दावा... धर्मस्थल हत्याकांड की कलई खोलने वाले व्हिसलब्लोअर की चौंकाने वाली कहानी

आरोप है कि विकास को देखते ही सलमान ने लोहे की रॉड उठा ली और अपने दोस्त आजाद मिश्रा और मोनू मिश्रा और एक नाबालिग को बुला लिया. कुछ ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान विकास पर चाकुओं से हमला हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. वहीं मृतक के परिवार का कहना है कि विकास की हत्या रोड रेज में की गई है. विकास की कार एक बाइक से टच हो गई थी, जिसके बाद उसे चाकू मार दिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गईं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चार घंटे के अंदर तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. वहीं एक नाबालिग को भी पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के नाम सलमान खान, आज़ाद कुमार मिश्रा और मोनू मिश्रा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और चाकू बरामद कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement