दिल्लीः कनॉट प्लेस के परिक्रमा रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित परिक्रम रेस्टोरेंट में आग लग गई. घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची
  • हादसे में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं

इस वक्त दिल्ली के कनॉट प्लेस से बड़ी खबर आ रही है. यहां परिक्रमा रेस्टोरेंट के टॉप फ्लोर पर आग लग गई है. घटना की सूचना तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. बता दें कि आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisement

बता दें कि कनॉट प्लेस स्थित परिक्रमा रेस्टोरेंट काफी नामी गिरामी है. हादसे के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि अभी किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिल सकी है.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बड़ा हादसा हो गया था. यहां देर रात झुग्गियों में आग लग गई थी. हादसे में 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया था. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ितों की मदद का ऐलान किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement