'इन लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया...' सदन में कांग्रेस पर बरसीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विपक्षी दल कांग्रेस को घेरते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कई घोटाले किए. इससे बाहर देश का नाम बदनाम हुआ है. 

Advertisement
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. (फाइल फोटो) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को श्वेत पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें देश की आर्थिक स्थिति के बारे में बात की है. अब उन्होंने शुक्रवार को विपक्षी दल कांग्रेस को घेरते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कई घोटाले किए. इससे बाहर देश का नाम बदनाम हुआ है. 

चुप नहीं रहूंगी मैं: वित्त मंत्री

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने कई घोटाले किए, लेकिन कॉमनवेल्थ घोटाले से देश की बाहर छवि खराब हुई थी. कोयला घोटाले से भी देश को बहुत नुकसान हुआ. इसी घोटाले की वजह से देश में कोयला बाहर से मांगना पड़ रहा था. भगवान जाने अगर ये लोग आज भी सरकार में होते तो देश का क्या हाल होता.

Advertisement

'हमने कोयले को बनाया हीरा'

उन्होंने आगे कहा कि मैं चुप नहीं रहूंगी, पूरी डिटेल्स दूंगी, ये बहुत सीरियस मामला है. ये लोग मेरी आवाज को दबाना चाहते हैं जो कंपनी गुटका बनाती थी, उसको कॉन्ट्रैक्ट मिला, सोचिए गुटखा बनाने वाली कंपनी को. देश कोल ऑक्शन में बहुत भारी नुकसान हुआ है. इन लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया है, लेकिन हमने कोयले को हीरा बना दिया.

वित्त मंत्री ने सदन में ये भी कहा कि 10 साल बाद नाजुक स्थिति में चल रही भारतीय अर्थव्यवस्था को बाहर निकालकर टॉप देशों की गिनती में पहुंच गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement