दिल्ली-NCR में किसानों के बंद से इन इलाकों में हो सकती है दिक्कत

किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर बुलाए गए भारत बंद का असर सड़कों पर ज्यादा दिखाई दे रहा है. किसान संगठनों ने ऐलान किया था कि जिन रास्तों को पिछले दिनों खोल दिया गया था, शुक्रवार को उन्हें भी एक बार फिर से बंद किया जाएगा.

Advertisement
दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन शुरू दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • किसान आंदोलन के आज चार महीने पूरे
  • किसानों ने आज बुलाया है भारत बंद

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. सुबह 6 बजे से इस भारत बंद का असर दिखने लगा है. दिल्ली और गाजियाबाद को जोड़ने वाली सड़क गाजीपुर बॉर्डर पर पूरी तरह बंद है. इस भारत बंद में प्रमुख व्यापारिक संगठन शामिल नहीं हैं, इस वजह से बाजारों पर कम असर दिखाई पड़ रहा है. 

Advertisement

किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर बुलाए गए भारत बंद का असर सड़कों पर ज्यादा दिखाई दे रहा है. किसान संगठनों ने ऐलान किया था कि जिन रास्तों को पिछले दिनों खोल दिया गया था, शुक्रवार को उन्हें भी एक बार फिर से बंद किया जाएगा. इस वजह से आज एक बार फिर एनएच-24 के रास्ते दिल्ली से गाजियाबाद जाने का रास्ता बंद है.

इसके अलावा सिंघु और टिकरी बॉर्डर पहले से ही बंद है. साथ ही किसान बदरपुर और गुरुग्राम की तरफ से दिल्ली और हरियाणा की तरफ आने-जाने वाले रास्तों पर भी ट्रैफिक को रोक सकते हैं. कालिंदी कुंज की तरफ से भी ट्रैफिक का रूट बंद हो सकता है. हरियाणा से दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर को बंद करने का ऐलान किसान संगठन पहले ही कर चुके हैं.

Advertisement

Traffic Alert

Traffic movement is closed on Ghazipur Border NH-24 (Both carriageway), Kindly avoid the stretch

COVID PRECAUTIONS :
WEAR MASK, MAINTAIN SOCIAL DISTANCING, KEEP HAND HYGIENE.

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 26, 2021

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, गाजीपुर दिल्ली की तरफ से आने वाले लोग कौशांबी-आनंद विहार के रास्ते वैशाली, इंदिरापुरम व वसुंधरा आदि में पहुंच सकते हैं. सीमापुरी (अप्सरा बॉर्डर) से जीटी रोड होते हुए मोहन नगर, साहिबाबाद की कॉलोनी में आ सकते हैं। यहां से गाजियाबाद और टीएचए की तरफ जा सकते हैं.

इसके अलावा भोपुरा बॉर्डर से होकर हिंडन एयरफोर्स के रास्ते से मोहन नगर होते हुए वसुंधरा, वैशाली व इंदिरापुरम पहुंच सकते हैं. किसानों के भारत बंद को लेकर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है और जगह-जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की लोगों से अपील की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement