31 लाख में विदेश भेजने का झांसा... फर्जी शेंगेन वीजा के साथ पकड़े गए दो युवक, IGI एयरपोर्ट पर रैकेट का पर्दाफाश

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर एक बड़े फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. स्वीडन जाने की कोशिश कर रहे दो भारतीय युवकों को इमिग्रेशन जांच के दौरान फर्जी शेंगेन वीजा के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि दोनों से 31 लाख रुपये लेकर विदेश भेजने का झांसा दिया गया था. इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस रैकेट का मुख्य आरोपी फरार है. पुलिस पूरे गिरोह की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने एक फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश किया है. स्वीडन जाने की फिराक में दो युवकों को फर्जी शेंगेन वीजा के साथ पकड़ लिया गया. दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ की गई. इसी के साथ दिल्ली में एजेंट अभिनेश सक्सेना को भी दबोच लिया गया है. पुलिस को शक है कि यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय फर्जीवाड़े का हिस्सा हो सकता है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दो युवक IGI एयरपोर्ट से स्वीडन जाने के लिए तैयार थे. जब वे इमिग्रेशन जांच से गुजर रहे थे, तभी अधिकारियों को उनके शेंगेन वीजा में गड़बड़ी नजर आई. दस्तावेजों की गहन जांच में पता चला कि वीजा फर्जी है. इसके बाद तुरंत दोनों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई.

यह भी पढ़ें: बच्चों को विदेश भेजने के लिए क्यों उतावले हैं करोड़पति मां-बाप? दांव पर सेविंग, लोन उठाने को भी तैयार: स्टडी

गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दिल्ली के रहने वाले एजेंट अभिनेश सक्सेना को 31 लाख रुपये में स्वीडन भेजने का सौदा किया था. एजेंट ने उन्हें वीजा, टिकट और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए थे. युवकों का कहना है कि एजेंट ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके संपर्क के जरिए वे बिना किसी दिक्कत के यूरोप पहुंच जाएंगे.

Advertisement

पूछताछ में सामने आया कि इस फर्जी रैकेट का मास्टरमाइंड 'लल्ली' नामक व्यक्ति है, जो फिलहाल फरार है. एजेंट अभिनेश सक्सेना को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके मोबाइल व दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके.

पुलिस ने इस घटना को लेकर यात्रियों से अपील की है कि वे फर्जी एजेंटों के झांसे में न आएं. विदेश यात्रा के लिए हमेशा अधिकृत और प्रमाणित माध्यमों से ही वीजा बनवाएं, और सभी दस्तावेजों की खुद भी पुष्टि करें. फिलहाल, पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement