फेसबुक पर IPS ऑफिसर के नाम से बनाई फर्जी ID, ठगी के लिए पहचान वालों को भेजे ऐसे मैसेज

जालसाजों ने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच के मुखिया और ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा के नाम से फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाया और उनके पहचानने वालों को फर्नीचर बेचने का मैसेज किया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (file photo) सांकेतिक तस्वीर (file photo)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

सोशल मीडिया के जरिए जालसाजी और धोखाधड़ी करने वालों की कमी नहीं है. ऐसे ठग फर्जी नाम और तस्वीरों के जरिए लोगों को ठगने में सफल हो जा रहे हैं.ताजा मामला फेक फेसबुक प्रोफाइल से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक जालसाजों ने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच के मुखिया और ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा के नाम से फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाया और उनके पहचानने वालों को फर्नीचर बेचने का मैसेज किया. हैरानी की बात है कि दो बार फेक प्रोफाइल डिलीट होने के बावजूद ठगों ने तीसरी बार प्रोफाइल तैयार की.

Advertisement

जानकारी मिलते ही ज्वाइन कमिश्नर ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फेक और सावधान रहें जैसे मैसेज डाल दिए और साथ ही साथ दिल्ली की साइबर सेल को शिकायत भी दी. साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है.

मधुर वर्मा की जो फेक प्रोफाइल बनाई गई उसे पर लिखा गया था कि उनका एक दोस्त सीआरपीएफ में है.उनका ट्रांसफर हो गया है और वह अपना फर्नीचर बेहद सस्ते दाम में बेच रहे हैं.

बता दें कि पिछले काफी समय से जलसाजों ने यह तरीका अपनाया हुआ है कि अचानक से किसी के भी नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर उनके जानकार को कभी बीमारी का तो कभी सस्ते दाम पर सामान बेचने का झांसा देकर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement