'नकली AQI, नकली यमुना, नकली सनातनी सरकार', छठ को लेकर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP सरकार को घेरा

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने छठ पर्व पर शराब ठेके खुले रहने और यमुना में पानी छोड़े जाने को लेकर BJP सरकार पर बोला हमला. उन्होंने कहा 'नकली सनातन सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है, असली सच्चाई एक हफ्ते बाद सामने आएगी.'

Advertisement
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर छठ के अपमान का आरोप लगाया. (Photo: PTI) आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर छठ के अपमान का आरोप लगाया. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. एक के बाद एक पोस्ट में भारद्वाज ने कहा कि 'नकली AQI, नकली यमुना, नकली सनातनी... छठ महापर्व पर बीजेपी सरकार ने सारे शराब के ठेके खोल दिए. केजरीवाल सरकार में छठ के दौरान ठेके बंद रहते थे, लेकिन अब नकली सनातन सरकार में सभी ठेके खुले हैं.'

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने यमुना में छोड़े जा रहे पानी को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की यमुना में 10 दिन के लिए हथनीकुंड बैराज से पानी डायवर्ट किया गया है. बीजेपी सरकार ने सिर्फ बिहार चुनाव के लिए हरियाणा से ज्यादा पानी छोड़ा है ताकि साफ यमुना का दिखावा किया जा सके.

एक हफ्ते बाद खुल जाएगी सरकार की पोल

AAP नेता ने दावा किया कि एक हफ्ते बाद भाजपा की पोल खुल जाएगी, क्योंकि जैसे ही पानी का यह प्रवाह रुकेगा, यमुना की असली हालत सामने आ जाएगी.

भारद्वाज ने बीजेपी पर वोट पॉलिटिक्स के लिए धार्मिक पर्वों का दिखावा करने का भी आरोप लगाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement