दिल्ली: किडनैप कर पैसे वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने युवक की बचाई जान

दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को अगवा कर उनके परिजनों से पैसे वसूलते थे. पुलिस ने इनकी गिरफ्त से एक युवक को भी छुड़ाया है जिसे इन्होंने पैसे के लिए बांध कर रखा था. इस गैंग के मास्टरमाइंड के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में पहले से केस दर्ज है.

Advertisement
पुलिस ने युवक को गैंग से छुड़ाया पुलिस ने युवक को गैंग से छुड़ाया

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

दिल्ली में पुलिस ने किडनैपरों के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लोगों के  हाथ पैर बांधकर फिरौती मांगता था. पुलिस ने करीब 4 घंटे से बंधे एक पीड़ित को भी छुड़ाया है. गैंग के सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में रैपीडो बाइक चलाने वाले शख्स को किडनैप कर फिरौती मांगने वाले गैंग के सरगना को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है. ये किडनैपिंग और फिरौती की वारदात 20 मई की रात की है जिसे पुलिस ने 4 घंटे में सुलझा लिया.

Advertisement

आरोपियों ने किडनैप करने के बाद परिवार से 2 लाख रुपए की डिमांड की थी और बाइक चालक राज (24) के हाथ पैर बांधकर उसे फ्लाईओवर की कैविटी में छुपा दिया था. आरोपियों ने परिवार को फोन कर पैसे लाने को कहा. इसके बाद कश्मीरी गेट थाने की पुलिस ने एक आरोपी हबीब को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने किडनैप हुए बाइक चालक को भी छुड़ा लिया.

जब पुलिस बाइक चालक तक पहुंची उसके हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था. पुलिस फौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंची. अगर थोड़ी देर और हो जाती तो युवक की जान भी जा सकती थी.

गिरफ्तार आरोपी हबीब के खिलाफ पहले से दिल्ली के अलग-अलग थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में 2 आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. पीड़ित बाइक चालक नोएडा के सेक्टर 44 का रहने वाला है. सवारी उतारने के बाद वो कश्मीरी गेट इलाके में खड़ा होकर मोबाइल देख रहा था तभी बाइक पर बदमाश आए और चाकू दिखाकर उसे किडनैप कर ले गए थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement