AI से लड़की की अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर डालीं...पुलिस के हत्थे चढ़ा एक्स-बॉयफ्रेंड

दिल्ली में 21 साल के युवक को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की फोटो से अश्लील AI इमेज बनाकर सोशल मीडिया प अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पहचान छुपाकर रोज नए अकाउंट बनाता था.साइबर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से उसे पकड़ा और उसके खिलाफ BNS की धाराओं में केस दर्ज किया.

Advertisement
लड़की की अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला गिरफ्तार लड़की की अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला गिरफ्तार

श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की साइबर पुलिस ने एक युवक को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को स्टॉक करने और बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली के पालम के रहने वाला 21 साल का आरोपी पीड़िता के स्कूल का दोस्त और पूर्व प्रेमी भी है.

युवती से रिश्ता खत्म होने के बाद, उसने एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करके उसे ऑनलाइन परेशान करना शुरू कर दिया. आरोपी ने AI टूल का इस्तेमाल करके युवती की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों में बदल दिया और उन्हें फर्जी प्रोफाइल के जरिए अपलोड कर दिया. आरोपी ने उसकी पहचान छुपाकर उसकी असली तस्वीरों का इस्तेमाल किया और उसे बदनाम करने के लिए उसके फॉलोअर्स को निशाना बनाया. 

Advertisement

पहचान से बचने के लिए वह बिना मोबाइल नंबर या ईमेल के वैरिफिकेशन के रोजाना नए फर्जी अकाउंट बना रहा था. पुलिस की एक टीम ने उसका पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल किया और उसे दबोच लिया. अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 78/79 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि ये कोई अपने तरह के पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी कई ऐसे केस सामने आए हैं जिसमें रिश्ता टूट जाने या प्यार में धोखा मिलने की स्थिति में लोग ऐसे अपराध करते हैं.  वहीं अब AI के समय में ऐसे साइबर क्राइम करना और अधिक आसान होता जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement