दिल्ली: अमर कॉलोनी में एनकाउंटर, अमेरिकी नागरिक को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को इनपुट मिला था कि दोनों आरोपी अमर कॉलोनी इलाके में आने वाले हैं. दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले साउथ दिल्ली में एक अमेरिकी नागरिक के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की थी, जिसके बाद से दिल्ली पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में रविवार सुबह तड़के करीब 5 बजे एक एनकाउंटर में पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को पकड़ लिया. मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों के पैर पर गोली मारी. 

अमेरिकी नागरिक के साथ की लूटपाट

दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले साउथ दिल्ली में एक अमेरिकी नागरिक के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की थी, जिसके बाद से दिल्ली पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस को इनपुट मिला था कि दोनों आरोपी अमर कॉलोनी इलाके में आने वाले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में छिपे 18 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 5 ट्रांसजेंडर के वेश में पकड़े गए, मोबाइल में मिला प्रतिबंधित ऐप

लुटेरों के पैर पर मारी गोली

इस सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और दोनों को दबोच लिया.

पुलिस ने दोनों लुटेरों के पैर पर गोली मारी. जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट और आपराधिक वारदातों के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement