AAP को चंदे में मिली रकम का हिसाब अलग-अलग, EC ने भेजा नोटिस

बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से पहले भी कई बार आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. लेकिन अब ये मामला पार्टी को मिलने वाले चंदे से जुड़ा है. AAP को मिलने वाले फंड को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मोहित ग्रोवर / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग की तरफ से आम आदमी पार्टी को नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में पार्टी के आयकर विवरण और आयोग को दिए गए दस्तावेज़ों में अंतर बताया गया है.

आयोग की ओर से कहा गया है कि पार्टी को चंदे में मिली रकम का हिसाब अलग-अलग बताया गया है. इन सभी बातों पर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा है.

Advertisement

क्या है मामला?

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी को चंदे को लेकर पिछले साल आयकर विभाग का नोटिस गया था. जिसके बाद IT ने इस मामले को चुनाव आयोग के पास बढ़ा दिया था.

आयकर विभाग की ओर से AAP को ये नोटिस साल 2014-15 के दौरान पार्टी द्वारा लिए गए चंदे के लिए भेजा गया था. इसमें अप्रैल 2014 के दौरान 2 करोड़ रुपये का चंदा भी शामिल है जिस पर काफी लंबे समय से विवाद था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement