दिल्ली: DU लॉ स्टूडेंट की हत्या, मामूली विवाद में चाचा और चचेरे भाई ने मार दिया चाकू

दिल्ली के संगम विहार इलाके में मामूली विवाद के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 27 साल के इरशाद के रूप में हुई है, जिसे परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों के आरोप पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
युवक की हत्या के बाद परिवार में मातम (Photo: Screengrab) युवक की हत्या के बाद परिवार में मातम (Photo: Screengrab)

आशुतोष कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में शुक्रवार को हुई एक हत्या की घटना ने स्थानीय इलाकों में सनसनी फैला दी. मामूली विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ फर्स्ट ईयर के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 27 साल के मोहम्मद इरशाद, पुत्र सालाहुद्दीन के रूप में हुई है.

Advertisement

चाचा और चचेरे भाई ने किया था हमला

घटना 5 दिसंबर को सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास गली नंबर 3/14, एल-फर्स्ट संगम विहार के पास हुई. बताया जा रहा है कि इरशाद का पड़ोसियों के साथ सफाई को लेकर किसी बात पर झगड़ा हुआ था. 

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों के लोग आपस में भिड़ गए. आरोप है कि इसी दौरान इरशाद के चाचा मुबारक, चचेरे भाई इश्तियाक, मुबारक की पत्नी रिहाना खातून और एक नाबालिग ने चाकू से हमला कर दिया.

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई युवक की मौत

हमले के बाद घायल इरशाद को तुरंत मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की बहन, जो प्रत्यक्षदर्शी भी है, उन्होंने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान आरोपियों ने इरशाद पर कई वार किए. इसके बाद नेब सराय पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की मदद से झगड़े की पुष्टि भी हुई.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने हत्या और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.  इस मामले में 15 साल के नाबालिग और रिहाना खातून को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों मुबारक और इश्तियाक की तलाश जारी है. पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है और हथियार की बरामदगी प्रयास भी जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement