दूरदर्शन की पूर्व DG पर टूटा दुखों का पहाड़, कोविड से मां-पति को खोया, नहीं मिली अस्पताल में जगह

दिल्ली की इसी चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था का एक और उदाहरण देखने को मिला है. दूरदर्शन की पूर्व डायरेक्टर जनरल अर्चना दत्ता ने अपनी मां और अपने पति को सिर्फ कुछ ही घंटों के भीतर खो दिया, दोनों ही कोविड से पीड़ित थे.

Advertisement
दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट (फाइल फोटो: PTI) दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • दिल्ली में कोरोना के कारण हाल हुआ बेहाल
  • दूरदर्शन की पूर्व डीजी की मां और पति की मौत
  • कोविड पीड़ित थे, लेकिन अस्पताल में जगह नहीं मिली

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण हालात भयावह होते जा रहे हैं, लोगों को सही से इलाज नहीं मिल रहा है, अस्पताल में बेड्स नहीं हैं और ऑक्सीजन की किल्लत है. दिल्ली की इसी चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था का एक और उदाहरण देखने को मिला है. दूरदर्शन की पूर्व डायरेक्टर जनरल अर्चना दत्ता ने अपनी मां और अपने पति को सिर्फ कुछ ही घंटों के भीतर खो दिया, दोनों ही कोविड से पीड़ित थे, लेकिन दिल्ली के किसी भी अस्पताल में उन्हें जगह ना मिल सकी. ये घटना 27 अप्रैल की है, जो अब सामने आई है.

अर्चना दत्ता ने अपने इस दर्द को सोशल मीडिया पर बयां किया है. उन्होंने लिखा कि मेरे जैसे कई लोगों ने सोचा था कि उनके साथ ऐसा नहीं होगा, लेकिन ये हुआ. मेरी मां, मेरे पति दोनों बिना किसी इलाज के मर गए. दिल्ली के जिन अस्पतालों में हम जाते थे, वहां पर कोई मदद नहीं मिली. और हां, मरने के बाद दोनों ही कोविड पॉजिटिव घोषित किए गए.

Advertisement


आपको बता दें कि अर्चना दत्ता दूरदर्शन की डीजी रह चुकी हैं, इसके अलावा वह राष्ट्रपति भवन की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं, जब प्रतिभा पाटिल देश की राष्ट्रपति थीं. अर्चना दत्ता के पति ए.आर. दत्ता (68) रक्षा मंत्रालय के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर थे. उनकी मां बानी मुखर्जी की उम्र 88 साल थी.

अर्चना दत्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मेरा बेटा दोनों को अस्पताल दर अस्पताल लेकर गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अंत में मालवीय नगर के एक सरकारी अस्पताल में उन्हें जगह मिली, जब वह गाड़ी में लेकर उन्हें घूम रहा था तब दोनों का ऑक्सीजन लेवल बहुत तेज़ी से गिरा.

अर्चना दत्ता के बेटे अभिषेक के मुताबिक, जब अस्पताल पहुंचे तो उनके पिता को मृत घोषित किया गया, जबकि एक घंटे के भीतर ही उनकी दादी को भी मृत घोषित कर दिया गया. दोनों को ही कोविड था. एक हफ्ते बाद परिवार के कुछ अन्य लोगों को भी कोविड हुआ है. 

ये पूरी कहानी दरअसल दिल्ली की सच्चाई को बयां करती है, जहां पर कोई आम आदमी हो या खास हर किसी को ऑक्सीजन और बेड के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स की कमी है, जबकि ऑक्सीजन भी काफी कम है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement