देश की राजधानी दिल्ली में एक घर में काम करने वाले घरेलू नौकरानी ने मालिक की ज्वेलरी पर ही हाथ साफ कर दिया. अब पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर अधिकारियों ने रविवार को कहा कि आरोपी ने दक्षिणी दिल्ली में मालिक के घर से गहने चुराए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उससे चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सीआर पार्क क्षेत्र में शिकायतकर्ता के घर से सोने और हीरे के आभूषण सेट और 70,200 रुपये नकद की चोरी को लेकर27 अगस्त को शिकायत प्राप्त हुई थी. पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई है.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित ने कहा, 'जांच के दौरान, टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित से जानकारी ली. उन्होंने अपराध स्थल के साथ-साथ आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जिससे पुलिस को कई सुराग मिले.
ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से टीम यह पता लगाने में सफल रही कि घटना के समय पीड़ित के घर में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आया था. पुलिस टीम ने घर में पिछले दो साल से काम कर रही घरेलू नौकरानी से पूछताछ की तो उसके हावभाव से अधिकारियों का शक पुख्ता हो गया.
डीसीपी ने कहा, 'उसे पकड़ लिया गया और पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसे पैसे की तत्काल जरूरत थी जिसके बाद उसने अंकित जैन नाम के सुनार को आभूषण बेच दिए.' डीसीपी ने कहा, आगे की जांच जारी है.
aajtak.in