'खराब बर्ताव पर कर दिया कत्ल', दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव में डॉक्टर की हत्या से हड़कंप

देश की राजधानी दिल्ली में एक डॉक्टर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के आरोपी ने बताया कि डॉक्टर उसके साथ खराब बर्ताव कर रहा था और उसे टच कर रहा था, जिस वजह से उसे गुस्सा आ गया और उसने उसकी हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस आरोपी के दिए बयान की सत्यता जांच रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव इलाके में 52 साल के डॉक्टर संबित कुमार महंति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस को गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर डॉक्टर का शव उनके कमरे में मिला, उनकी गर्दन पर कट का निशान था और फर्श पर खून बिखरा हुआ था.

Advertisement

ओडिशा के रहने वाले थे मृतक डॉक्टर

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर महंति मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे. शुरुआती जांच में उनकी हत्या गर्दन पर चाकू से वार कर की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने हत्या के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी ने बताया कि वह हेल्दी डाइट सप्लाई का काम करता है. दो सप्ताह पहले उसकी डॉक्टर महंति से मुलाकात हुई थी. उसने डॉक्टर से डाइट सब्सक्रिप्शन के लिए संपर्क किया था.

डॉक्टर ने किया खराब बर्ताव: आरोपी

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को आरोपी डॉक्टर के घर डाइट प्लान की जानकारी देने गया था. आरोपी के बयान के अनुसार, डॉक्टर ने उसके साथ खराब बर्ताव किया और वो उसकी बॉडी को टच कर रहा था जिसे वो सहन नहीं कर सका. गुस्से में आकर उसने डॉक्टर का गला घोंट दिया और चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना की वजह से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के बयानों की सत्यता जांचने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement