यूपी सरकार दीवाली के मौके पर अयोध्या में करीब साढ़े पांच लाख दीए जलाएगी तो वहीं दिल्ली में भी वाल्मीकि जयंती के मौके पर बीजेपी हजारों दीए जलाएगी. 13 अक्टूबर वाल्मीकि जयंती के एक दिन पूर्व बीजेपी की ओर राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
बीजेपी ने वाल्मीकि जयंती को लेकर कई छोटे बड़े कार्यक्रम रखे हैं जिसमें 12 अक्टूबर को लेकर दिल्ली बीजेपी ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. बीजेपी वाल्मीकि जयंती को प्रकाश उत्सव के रूप में मना रही है.
12 अक्टूबर को दिल्ली बीजेपी अपने दफ्तर में 1100 दीए जलाएगी साथ ही दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद हंस राज हंस का भी एक संगीतमय कार्यक्रम रखा गया है. कुछ ही महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देजर बीजेपी इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने में जुटी है.
आए दिन विपक्षी दलों की ओर से दलितों की उपेक्षा किए जाने का आरोप बीजेपी पर लगाया जाता है. राजनीतिक रूप से बीजेपी पर निशाना साधा जाता है. बीजेपी इस कार्यक्रम के जरिए विपक्षी दलों के हमले का जवाब देने की तैयारी कर रही है. बीजेपी 11 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक एक अभियान चला रही है. जिसमे बीजेपी कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाकर मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताएंगे.
रोहित मिश्रा