दिवाली की तरह 26 फरवरी को BJP जलाएगी दीपक, जानिए क्यों?

बीजेपी 12 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान चलाएगी. इसके तहत  बीजेपी के सभी कार्यकर्ता अपने घरों के बाहर बीजेपी का स्टिकर लगाएंगे तो वहीं घरों की छतों पर बीजेपी का झंडा लगाएंगे. साथ ही 2 मार्च को दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी बाइक रैली निकालेगी जिसमें हर विधानसभा में बीजेपी के कार्यकर्ता करीब 500 से लेकर 1000 बाइक पर सवार होकर निकलेंगे.

Advertisement
फोटो- आजतक फोटो- आजतक

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दिल्ली बीजेपी न सिर्फ केजरीवाल पर हमले कर रही है बल्कि चुनाव की तैयारियों में भी जुटी है. दीवाली का त्योहार भले ही अभी दूर है लेकिन मिशन 2019 को देखते हुए बीजेपी दिल्ली सहित पूरे देश में एक साथ दिवाली की तरह कमल ज्योति संकल्प उत्सव मनाएगी.

इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों के घरों पर दिए जलाएगी. बीजेपी न सिर्फ लोगों के घरों पर बल्कि बाज़ार में भी हर बूथ पर कमल के दीपक जलाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी इसे उत्सव की तरह मनाएगी.

Advertisement

दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी उन घरों को पार्टी से जोड़ना चाहती है, जिसे मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है. फिर वो चाहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हो, स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा योजना या फिर जन-धन योजना हो. पार्टी ऐसी योजनाओं के लाभार्थियों के घर कमल दीप जलाकर 2019 में उनसे फिर से वोट मांगेगी. बता दें कि दिल्ली में मोदी सरकार की योजना से लाभान्वित होनो वाले लोगों की संख्या करीब 11 लाख है.

इसके अलावा बीजेपी 12 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान चलाएगी. इसके तहत  बीजेपी के सभी कार्यकर्ता अपने घरों के बाहर बीजेपी का स्टिकर लगाएंगे तो वहीं घरों की छतों पर बीजेपी का झंडा लगाएंगे. साथ ही 2 मार्च को दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी बाइक रैली निकालेगी जिसमें हर विधानसभा में बीजेपी के कार्यकर्ता करीब 500 से लेकर 1000 बाइक पर सवार होकर निकलेंगे.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि कई घरों में मोदी सरकार की योजनाओं की वजह से ज्योति आई. इस वजह हम कमल ज्योति उत्सव मनाएंगे. बीजेपी बाइक रैली के जरिए केजरीवाल सरकार की नाकामियों और मोदी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगी. जय प्रकाश ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि गरीबों के लिए शुरू किए गए आयुष्मान भारत को सिर्फ केजरीवाल सरकार की वजह से दिल्ली में रोक दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement