डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का निशाना, कहा- कोविड मैनेजमेंट में केंद्र पूरी तरह फेल

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र और भाजपा शासित राज्य कोरोना मैनेजमेंट में पूरी तरह फेल हो गए हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल जब लोगों की मदद कर रहे है तो उन्हें बुरा-भला कहा जा रहा है.

Advertisement
  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फाइल फोटो) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • केंद्र और भाजपा शासित राज्यों पर साधा निशाना
  • कहा- चुनाव व इमेज मैनेजमेंट पर था केंद्र का ध्यान
  • भाजपा नेताओं का मकसद- वैक्सीन बेचना और बचाना

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केंद्र और भाजपा शासित राज्य कोरोना मैनेजमेंट में पूरी तरह फेल हो गए हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल जब लोगों की मदद कर रहे है तो उन्हें बुरा-भला कहा जा रहा है.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली सरकार की ये कोशिश है कि दिल्ली के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाकर बीमारी की चेन को तोड़ा जाए, जब-जब अरविंद केजरीवाल कोई काम करना शुरू करते है तो भाजपा के नेता अपनी बयानबाज़ी शुरू कर देते है. उन्हें गालियां देने लगते हैं. गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया कि अरविंद केजरीवाल वैक्सीन लगाने में जल्दबाजी कर रहे है. उन्हें वैक्सीनेशन की गति को धीमा करना चाहिए और वैक्सीन बचानी चाहिए".

सिसोदिया ने कहा कि "भाजपा अपने कोरोना मैनेजमेंट के फेलियर को छिपाने के लिए बयानबाजी करती है. उन्होंने कहा कि जब भारत में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने और लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने का समय था तो उस दौरान केंद्र सरकार का ध्यान इमेज मैनेजमेंट और चुनाव मैनेजमेंट पर था.  

Advertisement

आज जब लोग वैक्सीन की मांग कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल वैक्सीन की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तीसरी लहर से पहले ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर उन्हें वैक्सीन की सुरक्षा दी जाए तो भाजपा के नेता उन्हें गालियां दे रहे हैं."

उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि पहले दिल्ली की ऑक्सीजन रोक ली गई. अरविंद केजरीवाल कोर्ट में जाकर लड़कर दिल्ली के लिए ऑक्सीजन लेकर आए जिससें हज़ारों लोगों की जान बची. आज जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सभी लोगों के लिए वैक्सीन मांग रहे हैं तो उन्हें गाली दी जा रही है.

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के नेता अरविंद केजरीवाल को कितनी भी गाली क्यों न दे, जबतक दिल्ली के सभी लोगों के लिए वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक अरविंद केजरीवाल इसी तरह वैक्सीन मांगते रहेंगे. उप मुख्यमंत्री ने भाजपा के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा के नेता संकट के समय में राजनीति करने की जगह अपने राज्यों में लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने पर ध्यान दें.

उप मुख्यमंत्री ने कहा, जबतक दिल्ली के सभी लोगों के लिए वैक्सीन नहीं मिल जाती हम वैक्सीन की मांग करते रहेंगे. केजरीवाल का मकसद दिल्ली के लोगों को वैक्सीन लगाकर उनकी जान बचाने का है लेकिन भाजपा के नेताओं की गंदी राजनीति देखकर लगता है उनका मकसद वैक्सीन बेचना और बचाना है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement