दिल्ली-NCR में घने कोहरे की मार! IGI एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी, 200 फ्लाइट्स पर असर, ट्रेनें भी लेट

दिल्ली में घने कोहरे की वजह से शनिवार सुबह शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई. जिसके कारण 150 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं. वहीं, दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. कोहरे की वजह से सड़क पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

Advertisement
शनिवार सुबह शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई. शनिवार सुबह शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

ठिठुरन भरी सर्दी, धुंधली सुबह और घने कोहरे की चादर ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की जा रही है, जिस वजह से हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो रहे हैं.

शनिवार सुबह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो गई. जिसके कारण 150 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं. सुबह 8.30 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी बनी हुई थी. हालांकि, कुछ जगहों पर मौसम में सुधार हुआ और विजिबिलिटी 100-250 मीटर हो गई. वहीं IMD ने दिल्ली में आज पूरे दिन घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

विमान कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की

घने कोहरे की वजह की वजह से तमाम विमान कंपनियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष सूचना जारी की है और लोगों से अनुरोध किया है कि एयरपोर्ट पर आने से पहले अपनी फ्लाइट्स का स्टेटस देख लें. इंडिगो और एयर इंडिया सहित एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि है घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही हैं.

वहीं, एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें और उसके बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकलें. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि विजिबिलिटी कम होने के कारण देर रात 12.15 से 1.30 बजे के बीच हवाईअड्डे पर 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया.
 

Advertisement

कोहरे ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक

राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत की सड़कों पर भी घने कोहने ने रफ्तार पर लगाम दिया है और गाड़ियां रोड पर रेंग रही हैं. धुंध इतनी ज्यादा है कि दिन में भी लाइट ऑन करके चलना पड़ रहा है. हालांकि लाइट ऑन करने के बावजूद ज्यादा दूर तक नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, कोहरे की वजह से ड्राइविंग करना मुश्किल हो जाता है.


कोहरे के कराण ट्रेनें लेट

दिल्ली आने वाली दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें कोहरे के कारण देर से चल रही हैं. जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को वाराणसी- दिल्ली वंदे भारत तीन घंटे से ज्यादा लेट हो गई है, वहीं श्रमशक्ति एक्सप्रेस करीब 5 घंटे की देरी से चल रही है. ऐसे ही उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें देर चल रही हैं.

 

बिहार में कोहरा को लेकर चेतावनी

बिहार के पूर्वी चम्‍पारण, पश्चिमी चम्‍पारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्‍सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल जिला के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

शिमला में जनवरी में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशन शिमला में अधिकतम तापमान शुक्रवार को 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि जनवरी का उच्चतम तापमान है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि शिमला में जनवरी महीने का उच्चतम अधिकतम तापमान तीन जनवरी को 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले पिछला उच्चतम अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस, 30 जनवरी 2006 को दर्ज किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement