Delhi में शराब ठेके का विरोध... महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा- इलाके का माहौल खराब होगा

Delhi News: दिल्ली के हरी नगर विधानसभा इलाके में महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन कर शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया. यहां लोगों को जानकारी मिली थी कि मोहल्ले के सामने शराब की दुकान खुलने जा रही है. इसी के बाद से विरोध शुरू हो गया.

Advertisement
शराब ठेके का विरोध करतीं महिलाएं. शराब ठेके का विरोध करतीं महिलाएं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

राजधानी दिल्ली (Delhi) के हरी नगर (hari nagar) इलाके में महिलाओं ने शराब का ठेका खुलने का विरोध शुरू कर दिया है. इसको लेकर महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया. दरअसल, वेस्ट दिल्ली (West Delhi) के हरी नगर विधानसभा इलाके में शराब ठेका खोले जाने की जानकारी मिली थी. इसी को लेकर लोग विरोध करने लगे हैं.

जानकारी के अनुसार, हरी नगर  इलाके की b2c कॉलोनी के बाहर शराब का ठेका खुलने की जानकारी सामने आई. इसके बाद कॉलोनी की महिलाओं ने मोर्चा संभाला और ठेका खोले जाने का विरोध शुरू कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को यूपी में सभी स्कूल-कॉलेज बंद, शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी, योगी सरकार का आदेश

काफी संख्या में कॉलोनी की महिलाएं और पुरुष शराब की दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए. विरोध कर रहे महिला व पुरुषों ने कहा कि यहां अगर शराब का ठेका खुल गया तो इलाके की कानून व्यवस्था बदहाल हो जाएगी. महिलाओं और लड़कियों का यहां से निकलना मुश्किल हो जाएगा.

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर महिला कॉलेज है, जहां छात्राएं पढ़ने आती जाती हैं. ऐसे में अगर यहां ठेका खुलता है तो यहां शराबी जमा होंगे और इलाके का माहौल खराब होगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में शराब घोटाले पर गर्माई सियासत, AAP ने जताई केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका

Advertisement

शराब ठेका खोले जाने की सूचना के बाद लोगों ने विरोध में मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यहां पर ठेके को किसी भी हाल में नहीं खोला जाए, वरना प्रदर्शन और भी उग्र होगा. अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो सड़क जाम करके भी प्रदर्शन किया जाएगा. (रिपोर्टः मनोरंजन कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement