दिल्ली महिला आयोग ने हिंदू देवियों की अश्लील तस्वीरों पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कॉपी मांगी है. आयोग ने उक्त सामग्री को इंटरनेट से हटाने और इसे प्रचलन से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है.

Advertisement
स्वाति मालीवाल-फाइल फोटो स्वाति मालीवाल-फाइल फोटो

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

दिल्ली महिला आयोग को इंटरनेट पर बेची जा रही हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में एक व्यक्ति से शिकायत मिली है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहे हैं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसे इस संबंध में कुछ ईमेल प्राप्त हो रहे हैं. कथित ईमेल में देवी-देवताओं की कुछ तस्वीरें भी हैं जिन्हें अश्लील तरीके से दर्शाया गया है.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कॉपी मांगी है. आयोग ने उक्त सामग्री को इंटरनेट से हटाने और इसे प्रचलन से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'यह कृत्य बेहद अपमानजनक है और इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और समूहों के बीच दुश्मनी पैदा होती है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत इंटरनेट से हटाया जाना चाहिए.'

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल IFSO यूनिट ने दर्ज किया मामला
स्पेशल सेल में आईपीसी की धारा 295ए और 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोषियों की पहचान, पता लगाने और गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. 29.10.2023 को दिल्ली महिला आयोग की ओर से IFSO में ईमेल पर हिंदू देवी-देवताओं के प्रति दुर्व्यवहार और अनादर के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई. इसलिए स्पेशल सेल में आईपीसी की धारा 295ए और 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement