वर्णिका कुंडू मामले में दिल्ली महिला आयोग ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला ने अपने कुछ दोस्तों के साथ वर्णिका कुंडू की गाड़ी का पीछा किया और उसके साथ छेड़छाड़ की है. इसे लेकर मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा

Advertisement
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

चंडीगढ़ में वरिष्ठ आईएएस की बेटी वर्णिका कुंडू के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.

पिछले दिनों हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला ने अपने कुछ दोस्तों के साथ वर्णिका कुंडू की गाड़ी का पीछा किया और उसके साथ छेड़छाड़ की है. इसे लेकर मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा. इस पत्र के जरिए स्वाती मालीवाल ने कहा कि वर्णिका कुंडू के साथ बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष के बेटे विकास बराला अपने साथियों के साथ पहले छेड़छाड़ की और ऐसा लगता है कि उसका अपहरण करना चाहते थे. लेकिन पुलिस से सिर्फ खानापूर्ती करने का काम किया है. अपहरण की धाराएं नहीं लगाई है. इतना ही नहीं बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर आरोपियों के साथ खड़े हैं. जबकि उन्हें देश की बेटी के साथ खड़े होना चाहिए था.

Advertisement

उन्होंने साथ ही ये भी लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी का परिवार राजनीतिक पहुंच का गलत इस्तेमाल करके लड़की को ही दोषी ठहराने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चालाया जा रहा है.

उन्होंने गृहमंत्री से मांग की है  चंडीगढ़ केंद्र शासित राज्य है और इसीलिए चंडीगढ़ पुलिस गृहमंत्री के अधीन आती है. ऐसे में आप वर्णिका कुंडू की शिकायत के अनुसार एफआईआर में धाराएं जोड़ी जाए. ताकि दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर सजा मिले। इसके अलावा जो लोग सोशल मीडिया पर वर्णिका कुंडू के खिलाफ अभियान चलाकर झूठी अफवाह फैलाकर बदनाम कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही हो.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement