Delhi: पति का कत्ल कर कमरे में छिपा दी लाश, बाहर से गेट बंद कर फरार हो गई पत्नी

दिल्ली (Delhi) में पत्नी ने अपने पति (husband) का कत्ल कर दिया और बाहर से कुंदी लगाकर मौके से फरार हो गई. जब आसपास के घरों में बदबू फैली तो लोगों ने सूचना पुलिस को दी. जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और गेट खोला तो लाश पड़ी मिली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पत्नी ने किया पति का कत्ल. (Representational image) पत्नी ने किया पति का कत्ल. (Representational image)

अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

राजधानी दिल्ली (Delhi) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां डाबड़ी इलाके में एक महिला ने अपने पति (husband) की हत्या कर दी. इसके बाद शव को कमरे में ही छिपा दिया और फरार हो गई. घटना के बारे में पता चलने पर जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह वारदात द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके की है. यहां पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी और घर में बाहर से कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गई. दिल्ली पुलिस को इस पूरी वारदात की जानकारी 20 अगस्त को तब लगी, जब पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल करके किसी ने बताया कि बंद घर से तेज बदबू आ रही है.

यह भी पढ़ें: Meerut: प्रेमी संग मिलकर करवाई दिव्यांग पति की हत्या, सरकारी नौकरी के लालच में पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खोला. घर के अंदर बुरी तरह सड़ चुकी हालत में एक शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने जब उसकी शिनाख्त की तो पता लगा कि शव सचिन नाम के युवक का है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पहली मंजिल के आखिरी कमरे में सचिन शव पड़ा था. क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जहां जांच की गई. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी काव्या ने 17 और 18 अगस्त की रात विवाद की वजह से की है.

घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. शुरुआती जांच में पुलिस का शक मृतक युवक सचिन की पत्नी काव्या पर है. पुलिस को आशंका है कि आए दिन घरेलू झगड़ों से परेशान होकर काव्या ने सचिन का कत्ल किया और फरार हो गई. फिलहाल पुलिस टीमें फरार महिला की तलाश में जुटी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement