Delhi Weather: दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना लेकिन गर्मी ने नहीं मिलेगी राहत, 40 डिग्री पहुंचेगा पारा!

Delhi Weather Updates: मौसम विभाग के मुताबिक आज दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में छिटपुट जगहों पर, हरियाणा में फारुखनगर, भिवानी, चरखी-दादरी, भिवंडी, झज्जर तथा आस-पास के इलाकों में अगले दो घंटे के दौरान हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement
Delhi Weather updates Delhi Weather updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में लोगों को अगले 48 घंटे तक गर्मी से किसी प्रकार की राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, इस हफ्ते के अंत तक तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 जुलाई तक दिल्ली का तापमान 34 डिग्री तक लुढ़क सकता है. इस दौरान बुधवार से रविवार तक दिल्ली वालों को हल्की-हल्की बारिश भी मिल सकती है.

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वहीं, विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है. लेकिन इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक आज दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में छिटपुट जगहों पर, हरियाणा में फारुखनगर, भिवानी, चरखी-दादरी, भिवंडी, झज्जर तथा आस-पास के इलाकों में अगले दो घंटे के दौरान हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली में हफ्ते भर रहने वाले मौसम का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार की सुबह मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 137 पर था.

Advertisement

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच के एक्यूआई को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201 से 300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301 से 400 के बीच एक्यूआई को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement