मौसम समाचार: दिल्ली में अचानक बदला मौसम, छाया अंधेरा, कई इलाकों में तेज बारिश, जानें मौसम अपडेट

मौसम विभाग की तरफ से पहले ही भविष्यवाणी की गई थी कि मार्च के दूसरे हफ्ते में उत्तर भारत के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अचानक से बदलाव देखने को मिलेगा. जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बादल छाए हुए हैं.

Advertisement
Delhi Weather Updates, दिल्ली के मौसम का हाल Delhi Weather Updates, दिल्ली के मौसम का हाल

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

दिल्ली एनसीआर के मौसम ने शुक्रवार को अचानक से करवट ले ली. सुबह से ही आसमान में चारों तरफ घने बादल छाए रहे दिन के वक्त मानो अचानक से अंधेरा छा गया हो. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई जिससे तापमान में  गिरावट भी दर्ज की गई. दिल्ली के कनॉट प्लेस और उसके आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. वहीं नोएडा समेत एनसीआर में भी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.

Advertisement

राजधानी में दिन का तापमान नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में तापमान में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल रही है.

बीते गुरुवार का दिन दिल्ली एनसीआर में तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया जिसने पिछले 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 11 मार्च का दिन पिछले 9 सालों में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.

दिल्ली में हफ्ते भर रहने वाले मौसम का अनुमान

मौसम विभाग की तरफ से पहले ही भविष्यवाणी की गई थी कि मार्च के दूसरे हफ्ते में उत्तर भारत के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अचानक से बदलाव देखने को मिलेगा. जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की तरफ से सेटेलाइट इमेज जारी करते हुए बताया गया कि अगले 2 दिन तक इसी तरीके का मौसम बना रहेगा. हल्की-हल्की बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे जिससे अगले कई दिनों तक गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.

Advertisement
दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान

तापमान में दर्ज की गई गिरावट 
प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि आज पूरे दिन दिल्ली में हल्की बारिश होती रहेगी. अगले हफ्ते से मौसम फिर बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि आने वाले पूरे हफ्ते में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement