Delhi Weather: दिल्ली के मौसम में कल से आएगा बड़ा बदलाव, दो दिनों तक होगी बारिश

Delhi Mausam: मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए राहतभरी जानकारी दी है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को बारिश हो सकती है. ऐसे में तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की जाएगी.

Advertisement
Delhi Weather Update Delhi Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • दिल्ली में कल और परसों होगी बारिश
  • मौसम विभाग ने दी अहम जानकारी

Delhi Rainfall Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से गर्मी का कहर जारी है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते लोगों को हीट वेव (Delhi Heat Wave) का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए राहतभरी जानकारी दी है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को बारिश हो सकती है. ऐसे में तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की जाएगी. 

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके अलावा, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कल और परसों बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. 

Delhi Weather Update

राजधानी में आज के तापमान की बात करें तो आज गर्मी से राहत नहीं मिली है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हीट वेव की वजह से राजधानी की जनता को काफी दिक्कत रहने वाली है. 

दो दिनों तक तेज हवाएं चलने का अनुमान
उधर, मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि दो दिनों तक राजधानी दिल्ली में तेज हवाएं भी चलेंगी. ये तेज हवाएं शनिवार और रविवार को चलेंगी. 23 अप्रैल को राजधानी का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि 24 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement