दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश

दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. राजधानी के कई इलाकों में शाम को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हुई है.

Advertisement
दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार शाम हुई बारिश ( फाइल फोटो ) दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार शाम हुई बारिश ( फाइल फोटो )

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

दिल्ली में लोगों को वीकेंड पर गर्मी से राहत मिलने जा रही. शुक्रवार शाम को दिल्ली के सेंट्रल और ईस्ट इलाकों में तेज बारिश हुई. जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई साथ ही वायु गुणवत्ता बेहतर हुई. दिल्ली में बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही थी, तापमान 40 डिग्री को पार कर जा रहा था. शाम को भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी. मौसम विभाग के द्वारा पहले ही तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था.

Advertisement

 

 

कनॉट प्लेस में तेज बारिश

दिल्ली की प्रमुख जगहों में से एक 'कनॉट प्लेस' में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई.

बारिश की वजह से यातायात प्रभावित

अचानक हुई बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई. 

जल भराव से बचने के लिए क्या है दिल्ली सरकार का प्लान?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ मिलकर राजधानी के प्रमुख जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मिंटो ब्रिज पर ऑटोमेटिक पंप लगाए गए हैं, और 2.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन तैयार की गई है ताकि बारिश का पानी जल्दी निकाला जा सके. इसके अलावा, 24x7 ऑपरेटर की तैनाती की भी व्यवस्था की गई. 

Advertisement

10-11 अप्रैल को दिल्ली में आई थी आंधी

दिल्ली-एनसीआर में 10-11 अप्रैल को धूल भरी आंधी चली थी. गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं और झमकर बारिश हुई थी. कई इलाकों में हवा की गति 60 किमी के पार थी. कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. 

IMD ने मानसून को लेकर क्या अनुमान किया?

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 2025 में पूरे देश में औसत से 105 फीसदी अधिक बारिश होगी. एल-नीनो और इंडियन ओसियन डाइपोल स्थितियां सामान्य रहने की उम्मीद है, जिससे अच्छी बारिश होगी. अच्छी बारिश की वजह से किसानों और जल संकट झेल रहे इलाकों को बड़ी राहत मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement