Delhi Weather Today, IMD Prediction: दिल्ली में आज मौसम फिर बदल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ल-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली में आधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने मुताबिक हरियाणा से गुजरने वाली एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना है और इसके प्रभाव में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
हीटवेव को लेकर क्या है पूर्वानुमान?
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जिसके कारण तापमान नियंत्रण में रहेगा. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए स्काईमेट के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) ने बताया कि अगले 1 हफ्ते तक दिल्ली को हीटवेव से राहत रहेगी.
सोमवार को दिल्ली में आई थी तेज-आंधी
सोमवार को दिल्ली में आई आंधी के दौरान करीब 100 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चल रहीं थीं. सोमवार की आंधी में दिल्ली में करीब 530 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए थे. वहीं, 2 लोगों की मौत भी हो गई थी. सोमवार की बारिश और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली की सड़कों पर पानी भरा दिखा.
aajtak.in