Delhi Weather: ठंडी हवाओं से दिल्ली में ठिठुरन, आसमान में कोहरा और स्मॉग, जानें मौसम का हाल

Delhi Air Quality, Pollution Updates: उत्तर भारत में कोहरे ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं लेकिन दिल्ली में कोहरा बहुत अधिक देखने को नहीं मिल रहा है. इसी बीच प्रदूषण भी कहर बरपा रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही दिल्ली में हवा का स्तर बिगड़ा हुआ है. आइये जानते हैं, आज क्या है दिल्ली के मौसम और प्रदूषण का हाल.

Advertisement
Delhi Weather update (Photo-PTI) Delhi Weather update (Photo-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

Delhi Pollution: ठंड ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी धीमी हो रही लेकिन मैदानी इलाकों में ठंड पूरा दम भर रही है. देश की राजाधानी दिल्ली में ठंडी हवाओं का दौर जारी है, जिससे ठिठुरन जैसी स्थिति पैदा हो रही है. सुबह और शाम के वक्त तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisement

वैसे तो कोहरे ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं लेकिन दिल्ली में कोहरा बहुत अधिक देखने को नहीं मिल रहा है. इसी बीच प्रदूषण भी कहर बरपा रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही दिल्ली में हवा का स्तर बिगड़ा हुआ है. आइये जानते हैं, आज क्या है दिल्ली के मौसम और प्रदूषण का हाल.

प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 22 दिसंबर की सुबह औसम वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 दर्ज किया गया, जो कल 331 रिकॉर्ड किया गया था. आज प्रदूषण में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. आइये जानते हैं आज क्या है दिल्ली के इलाकों का हाल.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 314 बहुत खराब
शादीपुर 369 बहुत खराब
द्वारका NSIT 364 बहुत खराब
डीटीयू 255 खराब
आईटीओ 303 बहुत खराब
सिरी फोर्ट 367 बहुत खराब
मंदिर मार्ग 340 बहुत खराब
आर के पुरम 377 बहुत खराब
पंजाबी बाग 373 बहुत खराब
लोधी रोड 266 खराब
आया नगर 303 बहुत खराब
मथुरा रोड 323 बहुत खराब
पूसा 281 खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 333 बहुत खराब
जेएलएन स्टेडियम 351 बहुत खराब
नेहरू नगर 398 बहुत खराब
द्वारका सेक्टर-8 378 बहुत खराब
पटपड़गंज 390 बहुत खराब
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 383 बहुत खराब
अशोक विहार 337 बहुत खराब
जहांगीरपुरी 365 बहुत खराब
सोनिया विहार 314 बहुत खराब
रोहिणी 350 बहुत खराब
विवेक विहार 369 बहुत खराब
नजफगढ़ 320 खराब
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 354 बहुत खराब
नरेला 349 बहुत खराब
ओखला फेज-2 376 बहुत खराब
वजीरपुर 300 खराब
बवाना 322 बहुत खराब
अरबिंदो मार्ग 351 बहुत खराब
मुंडका 403 गंभीर
आनंद विहार 370 बहुत खराब
दिलशाद गार्डन 274 खराब
बुराड़ी - -

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो आईएमडी के अपडेट के मुताबिक, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, आज दिल्ली में हल्के कोहरे के साथ विजिबिलिटी बेहतर बनी हुई है. आज दिल्ली के सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई है. दिल्ली में ठंडी हवाओं ने मौसम में ठिठुरन जैसी स्थिति पैदा कर दी है. सुबह और शाम के वक्त यहां ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है.

बता दें कि ये हवाएं पहाड़ों से मैदानी इलाकों की तरफ आ रही हैं, जिन्होंने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वालों कुछ दिन तक मौसम ऐसा  ही बना रहेगा. अगले हफ्ते की शुरआत तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. क्रिस्मस पर दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

Delhi weather update

मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है. आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली में घना कोहरा रह सकता है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement