Delhi Weather News: दिल्ली में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान, कल कोहरे को लेकर IMD का अलर्ट

राजधानी के अधिकतम तापमान की बात करें तो शनिवार को 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को शहर में इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
दिल्ली में रविवार को कोहरा रहने की संभावना है (फाइल फोटो) दिल्ली में रविवार को कोहरा रहने की संभावना है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

नवंबर का महीना आधा बीत चुका है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. रात के तापमान में गिरावट के साथ ही राजधानी में कोहरा छाया रहा और सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलीं. 

पीटीआई के मुताबिक राजधानी के अधिकतम तापमान की बात करें तो शनिवार को 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को शहर में इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Advertisement

इस बीच, सुबह 8:30 बजे सफदरजंग में दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गई, जबकि पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत से 79 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने रविवार सुबह और शाम को धुंध और घने कोहरे का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

कश्मीर में बर्फबारी से गिरेगा तापमान

बता दें कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों में तेज सर्दी का आगाज होने वाला है. कारण, जम्मू-कश्मीर और ऊपरी हिमालय में हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी हुई है, जिससे दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सर्द हवाएं चलने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली इन हवाओं के कारण नमी और ठंड में बढ़ोतरी होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement