Delhi Weather: दिल्ली में फिर मदधम हुआ सूरज, 2 दिन बारिश का अलर्ट, जानें IMD का पूरा अपडेट

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में 15 फरवरी तक बादलों की परत छाई रहेगी और इस पूरे हफ्ते सुबह के समय हल्का कोहरा बना रहेगा.

Advertisement
Delhi Weather Update Delhi Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिल्ली में आज सुबह से ही धुंध छाई हुई है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में 15 फरवरी तक बादलों की चादर छाई रहेगी और इस पूरे हफ्ते सुबह के समय हल्का कोहरा बना रहेगा. 

दिल्ली में आज और कल बूंदाबांदी के आसार
दिल्ली में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड का दौर खत्म हो चुका है. हालांकि राजधानी में रातें अभी भी ठंडी बनी हुई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में पश्चिमी विभोक्ष के असर के चलते 13 और 14 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 15 से 18 फरवरी तक सुबह के समय हल्का कोहरा बना रहेगा. उसके बाद 19 फरवरी से आसमान साफ होने के आसार हैं. 

IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते तक दिल्ली में कभी धूप तो कभी छांव वाला मौसम बना रहेगा. 

इसके अलावा दिल्ली का प्रदूषण स्तर फिर से बढ़ने लगा है. इस समय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चल रहा है. 
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
इसका एक अंश 13 और 14 फरवरी को दिल्ली क्षेत्र में कमजोर परिसंचरण के रूप में देखा जा सकता है. 19 से 21 फरवरी के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है, जो मुख्य रूप से पहाड़ों पर घूम रहा है. इस प्रणाली से शीतकालीन बारिश होने का अनुमान है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement