कोहरे का कहर, 100 ट्रेनें चल रही हैं लेट, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य हुई विमानों की आवाजाही

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का असर सड़क यातायात के साथ ही रेल परिचालन और विमानों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है. करीब सौ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

Advertisement
दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही नॉर्मल (Photo: ITG) दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही नॉर्मल (Photo: ITG)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भीषण सर्दी से ठिठुर रही है. विजिबिलिटी कम है, एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है और यातायात भी प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं, वहीं ट्रेन परिचालन भी प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण करीब सौ ट्रेनें लेट चल रही हैं.

कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन पर पड़ रहे असर को लेकर रेलवे ने बयान जारी किया है. भारतीय रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक  करीब सौ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं, कम से कम ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण इनमें यात्रा कर रहे यात्री परेशान हैं.

Advertisement

हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य हो गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के टेकऑफ या लैंडिंग में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है और फ्लाइट ऑपरेशंस सामान्य हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि हमारे कर्मचारी यात्रियों की सहायता करने और उन्हें जरूरी सपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोहरे से थमी रफ्तार तो एक्शन में आया रेलवे, ट्रेनों को ऑन-टाइम चलाने के लिए बनाया फुलप्रूफ प्लान

एयरपोर्ट ने अपनी फ्लाइट की अपडेटेड जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने की अपील भी यात्रियों से की है. गौरतलब है कि दिल्ली में घने कोहरे के कारण कई जगह विजिबिलिटी बहुत कम रह गई थी. सुबह-सुबह कई जगह विजिबिलिटी सौ मीटर से भी कम रही. इसकी वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: घना कोहरा, जहरीली हवा... दिल्ली एनसीआर में मौसम की मार, 383 पहुंचा AQI

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी गंभीर और बहुत गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली का औसत एक्यूआई 380 के पार है. वहीं, कई एक्यूआई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता का स्तर 400 के भी पार पहुंच चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement