दिल्ली में स्कूटी सवारों का आतंक... एक घंटे में 5 को चाकू मारा, 3 से लूटपाट, हेड कॉन्स्टेबल भी घायल

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीते 48 घंटे में जहां एक ओर फॉर्च्यूनर सवार को गोलियों से भून दिया गया, वहीं दूसरी ओर गुरुवार तड़के स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने एक घंटे के अंदर पांच लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया और तीन से लूटपाट की. चाकूबाजी की इन वारदातों में एक हेड कॉन्स्टेबल भी घायल है. पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बदमाशों ने कई लोगों को मारा चाकू. (Representational image) बदमाशों ने कई लोगों को मारा चाकू. (Representational image)

अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

राजधानी दिल्ली की सड़कों पर अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 48 घंटे में दिल्ली में हुई वारदातों ने पुलिस की चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ शुक्रवार को एक फॉर्च्यूनर सवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो दूसरी तरफ स्कूटी सवार बदमाशों ने एक घंटे के भीतर 5 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया और 3 लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इनमें एक हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के आदर्श नगर इलाके में स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने दिल्ली की सड़कों पर आतंक मचा दिया. करीब एक घंटे के भीतर इन बदमाशों ने पांच अलग-अलग लोगों पर हमला किया और तीन लोगों से लूटपाट की. पहला हमला मुकेश नामक व्यक्ति पर हुआ, जो पार्क में अपनी पिकअप से सामान उतार रहा था. स्कूटी सवार बदमाशों ने उससे 1,200 रुपये और फोन छीना, विरोध करने पर उसे चाकू मार दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फॉर्च्यूनर सवार प्रॉपर्टी डीलर पर 8-10 राउंड फायरिंग, जिम जाते वक्त गोलियों से भून डाला

घटनास्थल के पास ही कैब ड्राइवर अभिषेक पांडे मौजूद था. उसने मुकेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद स्कूटी सवार बदमाश भागने लगे, तभी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे हेड कॉन्स्टेबल जयभगवान की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी पेट और कंधे पर चाकू मार दिया गया.

Advertisement

इसके बाद आरोपियों ने एक यूट्यूबर चिन्मय को निशाना बनाया और उसकी जांघ में चाकू मारकर फोन लूट लिया. शाह आलम बांध की तरफ भागते समय इन बदमाशों ने एक और व्यक्ति सोनू कुमार पर हमला कर उससे भी नकदी लूट ली.

पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अब तक तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. चार घायलों को एलएनजेपी और एक को बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि आदर्श नगर में हेड कॉन्स्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जिसके पास 2 मोबाइल फोन, लैपटॉप और 41 हजार रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि सूरज के साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement