लाल किला हिंसा: जवानों पर तलवार से हमला करने वाले आकाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आकाश प्रीत सिंह पर लाल किले पर सीआईएसएफ के जवानों के ऊपर तलवार से हमला करने का आरोप है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक आकाश प्रीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और पंजाब में छापेमारी की गई जिसके बाद ये नॉर्थ दिल्ली से पुलिस के हत्थे चढ़ा था.

Advertisement
गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में अब तक 44 गिरफ्तारियां (पीटीआई) गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में अब तक 44 गिरफ्तारियां (पीटीआई)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • CISF के जवानों पर तलवार से हमला करने का आरोप
  • आकाश की गिरफ्तारी को दिल्ली-पंजाब में छापेमारी की गई
  • अब तक 44 FIR, 128 लोग गिरफ्तारः दिल्ली पुलिस

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले पर हुई हिंसा में शामिल आकाश प्रीत सिंह नाम के एक शख्स को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस दिन हुई हिंसा में अब तक 128 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 44 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं.

आकाश प्रीत सिंह पर लाल किले पर सीआईएसएफ के जवानों के ऊपर तलवार से हमला करने का आरोप है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक आकाश प्रीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और पंजाब में छापेमारी की गई जिसके बाद ये नॉर्थ दिल्ली से पुलिस के हत्थे चढ़ा था.

Advertisement

सीआईएसएफ जवानों पर तलवार से हमला करते हुए ये खुद भी घायल हो गया था और अस्पताल में इलाज भी हुआ. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के मामले में अब तक 44 एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं और 128 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और ये गिरफ्तारियां वीडियो, फोटो और इनकी उस वक्त की लोकेशन निकालकर ही की जा रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर बीके सिंह के मुताबिक, आकाश के बारे में भी जानकारी मिली थी और इसके खिलाफ सबूत मिले हैं.

दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 65 लोगों के खिलाफ एलओसी जारी की है और क्राइम ब्रांच, गुजरात से आई एसएसएल की टीम के साथ मिलकर साथ ही साइबर सेल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम और जगह-जगह सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है और उसी आधार पर गिरफ्तारियां की जा रही हैं.

Advertisement

26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रैक्टर मार्च किया था. दिल्ली में निकली ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़क उठी और प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव किया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement