DU में विवादित पोस्टर को लेकर आपस में भिड़े दो छात्र संगठन, ABVP ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया. इस मामले में डूसू की तरफ से मौरिस नगर थाने में शिकयत दर्ज कराई गई है. वहीं, ABVP के छात्रों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सेना और पुलिस को लेकर विवादित बातें की जा रही थीं. इतना ही नहीं एबीवीपी का यह भी कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सेना और पुलिस के खिलाफ विवादित नारे भी लगाए गए.

Advertisement
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में दो गुट आपस में भिड़ गए. (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में दो गुट आपस में भिड़ गए. (सांकेतिक तस्वीर)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • विवादित पोस्टर को लेकर आपस में भिड़े दो गुट
  • महिला दिवस के मौके पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम
  • ABVP ने पुलिस को दी शिकायत

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान हंगामा भी हुआ. हालांकि पुलिस के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया जा सका.

 महिला दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में भगत सिंह छात्र एकता मंच ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में कई छात्र समेत कुछ एक्टिविस्ट भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान लगे एक एंटी इंडियन आर्मी पोस्टर को लेकर डूसू छात्र संघ और भगत सिंह छात्र एकता मंच के बीच झड़प हो गई.

Advertisement

पुलिस के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया. इस मामले में डूसू की तरफ से मौरिस नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं, ABVP के छात्रों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सेना और पुलिस को लेकर विवादित बातें की जा रही थीं. इतना ही नहीं एबीवीपी का यह भी कहना है कि कार्यक्रम के दौरान सेना और पुलिस के खिलाफ विवादित नारे भी लगाए गए.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान ABVP छात्र संगठन के लोग कार्यक्रमस्थल पर पहुंचे और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. इस दौरान आयोजकों  और ABVP से जुड़े लोगों के बीच बहस हुई और फिर हंगामा हो गया. लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई और सभी को अलग कर दिया गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement