दिल्ली: कार ने ऐसी टक्कर मारी कि दो बाइक सवार फ्लाईओवर से गिर गए

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गए. इन दो अलग-अलग बाइक चालकों को एक कार ने टक्कर मार दी जिस वजह से वो फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर है.

Advertisement
दिल्ली में लड़क हादसा दो लोग घायल (प्रतीकात्मक फोटो) दिल्ली में लड़क हादसा दो लोग घायल (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • ,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में  फ्लाइओवर पर एक कार ने दो बाइक सवाराें को टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों फ्लाइओवर से नीचे गिर गए.  गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है. 

पुलिस ने बताया कि 42 साल के आशीष दौलत और 37 वर्ष के विवेक सिंह जो अलग- अलग बाइक से जा रहे थे, उन्हें फ्लाईओवर पर एक कार ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक चालक फ्लाइ ओवर से नीच गिर गए और उन्हें चोट आ गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया पीड़ितों का इलाज चल रहा है

इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक कार की टक्कर के बाद अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार दो लोग फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई और लोगों को भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई.

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि इस घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है और कार चलाक को पकड़ने के लिए की कोशिश जारी है. हलांकि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक को पकड़ा नहीं गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement