पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में फ्लाइओवर पर एक कार ने दो बाइक सवाराें को टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों फ्लाइओवर से नीचे गिर गए. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है.
पुलिस ने बताया कि 42 साल के आशीष दौलत और 37 वर्ष के विवेक सिंह जो अलग- अलग बाइक से जा रहे थे, उन्हें फ्लाईओवर पर एक कार ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक चालक फ्लाइ ओवर से नीच गिर गए और उन्हें चोट आ गई.
पुलिस ने बताया पीड़ितों का इलाज चल रहा है
इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक कार की टक्कर के बाद अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार दो लोग फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई और लोगों को भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई.
पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि इस घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है और कार चलाक को पकड़ने के लिए की कोशिश जारी है. हलांकि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक को पकड़ा नहीं गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
aajtak.in