दिल्ली में हत्या की दो घटनाएं... करावल नगर में पत्नी और दो बेटियों का मर्डर, नंद नगरी में भाई ने बहन के प्रेमी को मारी गोली

दिल्ली में दो हत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई. करावल नगर में पति ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर फरार हो गया, जबकि नंद नगरी में भाई ने बहन के प्रेमी कपिल की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी शिवम यादव को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों मामलों में जांच जारी है.

Advertisement
लेफ्ट- करावलनगर मामले की तस्वीर, राइट- नंद नगर मामले की तस्वीर (Photo- ITG) लेफ्ट- करावलनगर मामले की तस्वीर, राइट- नंद नगर मामले की तस्वीर (Photo- ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

दिल्ली में दो अलग-अलग हत्या की वारदातों ने राजधानी को दहला दिया है. पहला मामला करावल नगर का है, जहां एक ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति प्रदीप ने अपनी पत्नी जय श्री और 5 साल और 7 साल की दो बेटियों की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. हालांकि, अब प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है. यूपी बॉर्डर से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था और यही विवाद इस घटना की वजह हो सकता है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Youtube देखकर पति के कान में डाला था कीटनाशक! हत्यारी पत्नी पर नया खुलासा

दूसरी घटना नंद नगरी इलाके की है, जहां ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. 8-9 अगस्त की रात को नंद नगरी में फायरिंग की पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 28 वर्षीय कपिल को गोली मार दी गई है और आरोपी मौके से फरार है. घायल कपिल को GTB Hospital ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसएचओ की अगुवाई में बनी टीम, आरोपी को पकड़ा

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में सेक्शन 103(1) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की. सीनियर ऑफिसर्स ने क्राइम सीन का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए. जांच के दौरान SHO/नंद नगरी की अगुवाई में बनी टीम ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 20 वर्षीय शिवम यादव के रूप में हुई है. दोनों ही नंद नगरी में रह रहे थे. उसके कब्जे से देसी पिस्टल बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: UP: अमेठी में चाय की दुकान पर मामूली विवाद में व्यक्ति की हत्या, आरोपी फरार

आरोपी और पीड़ित दोनों एसी मकेनिक, बहन से नजदीकी के लिए हत्या

पूछताछ में आरोपी शिवम ने कबूल किया कि उसकी बहन की कपिल से नजदीकी थी, जो उसे पसंद नहीं थी. इसी रंजिश में उसने हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया. मृतक कपिल और आरोपी शिवम दोनों AC मैकेनिक थे. फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement