दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के लिए कर्तव्य पथ पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की है. इसे लेकर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है.
इसमें कहा गया है कि ये व्यवस्था 17, 18, 20 और 21 जनवरी को लागू रहेगी.
एडवाइजरी के अनुसार कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागन पर सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक यातायात बंद रहेगा.
उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली और इसके विपरीत जाने वाले लोग रिंग रोड, सराय काले खां, आई.पी. फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अत्तातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग से जा सकते हैं.
पूर्व से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ओर जाने वाले लोग रिंग रोड से वंदे मातरम रूट से जा सकते हैं.
पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है कि विनय मार्ग, शांति पथ पर आने वाले या नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाले वाहन चालकों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, राउंडअबाउट आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग से होते हुए उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की ओर जाना होगा.
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन दिशाओं का पालन करें और यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं.
aajtak.in